FeaturedJamshedpurJharkhandNational
		
	
	
उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने अपने परिवार के साथ मतदान किया

जमशेदपुर। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने शनिवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आपको बता दे कि जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7:00 से ही मतदान केदो पर मतदाताओं की लंबी- लंबी करें देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास पत्नी पुत्र एवं पुत्रवधू के साथ सीतारामडेरा स्थित हरिजन मध्य विद्यालय भालूबासा में बने बूथ संख्या 21 में मतदान करने पहुंचे। इस दौरान श्री दास आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर अपनी बारी आने तक इंतजार किया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद रघुवर दास ने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
				
