FeaturedJamshedpurJharkhandNational

उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक का धनबाद में नई शाखा लॉन्च

धनबाद। उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक लिमिटेड (उज्जीवन एसएफबी/बैंक) ने धनबाद के बैंक मोड़ झारखण्ड में अपनी नई शाखा खोली है। बैंक का उद्देश्य डिजिटल बैंकिंग एवं राजस्व के विविधीकरण पर ध्यान केन्द्रित करते हुए बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ना है। झारखण्ड में 21 शाखाओं के साथ बैंक 2 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर इत्तिरा डेविस, एमडी एवं सीईओ, उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक ने कहा कि धनबाद, झारखण्ड में अपनी नई शाखा खोलते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमारे पर्सनलाइज़्ड बैंकिंग प्रोडक्ट एवं सेवाएं तथा बचत एवं डिपोज़िट पर प्रतिस्पर्धी ब्याज़ दरें क्षेत्र के लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करेंगी। यह विस्तार प्रमुख मास-मार्केट बेंक बनने के हमारे मिशन के अनुरूप है। मालूम हो कि उज्जीवन एसएफबी अपने व्यापक शाखा एवं डिजिटल नेटवर्क के माध्यम से आकर्षक ब्याज़ दरों पर टर्म डिपोज़िट सुविधाएं पेश करता है। उज्जीवन उन बैंकों में से एक है जोे सबसे उंची ब्याज़ दरों पर फिक्स्ड डिपोज़िट सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। 12 महीने और 80 सप्ताह (560 दिनों) की अवधि के लिए, नियमित, एनआरई एवं एनआरओ उपभोक्ताओं के लिए 8.25 फीसदी तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.75 फीसदी। इसी अवधि के लिए नॉन-कॉलेबल प्लेटिनारु एफडी पर ब्याज़ दर 8.45 फीसदी है। जानकारी हो कि बैंक घर की खरीद, घर में सुधार और कम्पोज़िट लोन (प्लॉट की खरीद औैर निर्माण) के लिए रु 5 लाख से रु 75 लाख तक के हाउसिंग लोन और कम्पोज़िट लोन तथा प्रॉपर्टी पर रु 10 लाख तक के माइक्रो लोन भी देता है।

Related Articles

Back to top button