उज्जवला योजना गैस सिलेंडर पचा गए जालसाज
नेहा तिवारी
प्रयागराज। सरकारी योजनाओं में कदम कदम पर भ्रष्टाचार का दीपक लगा हुआ है। तमाम कोशिश के बाद भी योजनाओं का पूरी तरह से क्रियान्वयन मुश्किल होता दिख रहा है। इसी तरह की धाँधली उज्जवला योजना मे हुई है। दो लाभार्थी व्दारा की गयी शिकायत के मुताबिक कुछ समय पहले उज्जवला योजना के लिए आवेदन किया था। पर आज तक उसे ना तो सिलेंडर मिला और ना ही उसका कागज। धाँधली का यह प्रकरण विकास खंड कोराव के ग्राम बडोखर का है। इस पर बडोखर गांव की रहने वाली बिटोला देवी पत्नी भरत लाल व मीना देवी पत्नी विकास कुमार दुबे ने मामले की शिकायत जनसुनवाई रिपोर्ट के जरिए इण्डेय गैस एजेंसी कोराव के विरुद्ध खाद्य एंव रसद विभाग से की। आरोप लगाया कि उसका उज्जवला योजना का कनेक्शन किसी और को दे दिया गया है इस पर मामले की जांच विभाग ने सप्लाई इंस्पेक्टर कोराव को दे दी है। पीडित ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जांच कार्यवाही की माँग की है।