FeaturedJamshedpurJharkhand

उच्च न्यायालय के लंबित वादों को लेकर शनिवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई

जमशेदपुर;उच्च न्यायालय के लंबित वादों को लेकर शनिवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित मामलों के संबंध में बिन्दुवार समीक्षा की गई साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कुल 150 लंबित मामलों में से लगभग 30 फीसदी अंचल अधिकारी स्तर से, 11-11 मामले अनुमंडल पदाधिकारी व भूमि सुधार उप समाहर्ता, शिक्षा विभाग से 16 मामले आदि हैं। उपायुक्त ने लंबित मामलों के संबंध में विवरणी निर्धारित कर समय पर उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिए। साथ ही अंचल में लंबित मामलों को लेकर अंचलाधिकारियों को दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में सभी कार्यालयों से संबंधित लंबित मामलों की गहन समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर पर समीक्षा कर उच्च न्यायालय के सभी मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निष्पादन करें। बैठक में एसडीएम धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी/ शिक्षा अधीक्षक, अंचल अधिकारी व अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button