ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

ईद की नमाज ईदगाह समेत पांच जगहो पर अदा की गयी

नवाजिश/ चाईबासा। ईद उल फितर की नमाज ईदगाह समेत पांच जगहो पर अदा की गयी।सभी जगहों पर नमाजियों की उमड़ी भीड़। ईद की नमाज मदीना मस्जिद में सुबह 6,40 बजे, ईदगाह में 7:15 बजे,सदर बाजार मस्जिद में सुबह 7,30 बजे जमा मस्जिद में सुबह 7,30बजे और असरा मस्जिद में 8,15बजे अदा की गयी। मदीना मस्जिद में मौलाना बदरूजमा, ईदगाह में साजरूल कादरी,सदर बाजार मस्जिद में कारी कुदुस,असरा मस्जिद में हाफिज शौकत और जामा मस्जिद में मौलाना ताहा हुसैन के द्वारा ईद की नमाज पढ़ाई गयी ।

ईदगाह में नमाज के बाद दुआ मांगते नमाज़ी
नमाज के बाद सभी जगहो पर अमन चैन की दुआ मांगी गई। नमाज के बाद बड़ों के साथ बच्चों ने भी एक दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दिए।इस मौके पर पूरे मुस्लिम बहुल क्षेत्रों को कागज के फूलों और बिजली बत्ती से सजाया गया। इस अवसर पर एक दूसरे को सेवाइयां खिलाएं और खाएं भी। इदगाह समेत सभी मस्जिदों के आसपास ऐतिहात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया था। ईदगाह में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल देव बडाइक,सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार अंचल अधिकारी बडाई सारू समेत पुलिस बल तैनात किया गया था। इस अवसर पर जामा मस्जिद और साहिल चौक के पास गोलगप्पे, मिठाई, आइसक्रीम समेत विभिन्न प्रकार का ठेले लगाए गए,जिस में बच्चे और महिलाओ को लुत्फ उठाते देखा गया।

Related Articles

Back to top button