इवोक ने जमशेदपुर में अपने पहले होम फर्निशिंग एवं डेकोर स्टोर के साथ किया प्रवेश
इस वित्त वर्ष के अंत तक झारखंड में 3 स्टोर लॉन्च करने की योजना
जमशेदपुर। होम इंटीरियर्स स्पेशलिटी ब्रांड इवोक ने जमशेदपुर में अपने पहले स्टोर का उद्घाटन किया। बिंदल मॉल, सोनारी में स्थित यह स्टोर 6200 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमे खासतौर पर स्टॉक में ठोस लकड़ी और इंजीनियर लकड़ी से बने विशेष एवं बेहद सुंदर फर्नीचर की रेंज शामिल है। इसमें बेडरूम सेट, सोफा, डाइनिंग टेबल, रेक्लाइनर, लाउंजर, सेंटर टेबल एंटरटेनमेंट यूनिट, स्टडी टेबल, होम डेकोर, होम फर्निशिंग, मॉड्यूलर किचन, वार्डरोब और आउटडोर जैसे फर्नीचर शामिल हैं। होम ओनर्स के अलावा, यह आर्किटेक्ट्स और इंटीरियर डिजाइनरों को आधुनिक होम फर्निशिंग का विकल्प भी प्रदान करेगा।
राकेश कौल, सीईओ और होल टाइम डायरेक्टर, सोमानी होम इनोवेशन लिमिटेड (एसएचआइएल) ने कहा, ‘जमशेदपुर शहर में इवोक के ऑफलाइन रिटेलिंग एक्सपीरियंस को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। अपने ग्राहकों की रुचि की अभूतपूर्व लहर को देखते हुए हमने अपने इवोक प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री में पर्याप्त वृद्धि देखी है जिसने कि हमें यहां अपना पहला इवोक स्टोर खोलने के लिए प्रेरित किया। झारखंड हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है, इसलिए हम राज्य में अपनी भौगोलिक उपस्थिति को और अधिक मजबूत करने की दिशा में निवेश कर रहे हैं।’