इविवि की प्रवेश परीक्षा आज से, पहले दिन केवल ऑनलाइन मोड में होगा पेपर प्रयागराज
नेहा तिवारी
प्रयागराज;इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में प्रवेश के लिए परीक्षा 18 अक्तूबर से शुरू होने जा रही है। पहले दिन पीजीएटी-2 के तहत संचालित पाठ्यक्रमों की केवल ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए 16 शहरों के 29 केंद्रों में 4402 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.40 बजे और अपराह्न दो से 4.10 बजे तक प्रस्तावित है। पहली पाली में बीएड, एमए इन फिल्म थिएटर एवं एप्लाइड जियोलॉजी (अर्थ एंड प्लैनेटरी साइंस) की परीक्षा और दूसरी पाली में एमबीए/एमबीएआरडी, एमएससी इन बायोइंफॉर्मेटिक्स, एमएससी एग्रीकल्चर साइंस (एग्रीकल्चरल केमेस्ट्री एंड सॉयल साइंस), एमएड एवं एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की परीक्षा होगी।
पहली पाली की परीक्षा के लिए 3046 अभ्यर्थी और दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 2356 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहले दिन की परीक्षा के लिए कुल 29 केंद्रों में प्रयागराज में सर्वाधिक 13 केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा वाराणसी में तीन और दिल्ली, जयपुर, भोपाल, गुवाहाटी, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, हैदराबाद, लखनऊ, बरेली, कानपुर, पटना, गोरखपुर एवं आजमगढ़ में एक-एक केंद बनाए गए हैं।