इंडिया महागठबंधन झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी के समर्थन में उतरे मानकी मुंडा संघ के पदाधिकारी
चाईबासा। इंडिया महागठबंधन झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी के समर्थन में मानकी मुंडा संघ के पदाधिकारी भी कूद गए हैं।
चाईबासा सदर प्रखंड अंतर्गत सोनापोसी गांव में रविवार को ग्रामीण मुंडा राम बिरुली की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में ग्रामीणों के आग्रह पर माननीय मंत्री दीपक बिरुवा भी शामिल हुए। मौके पर मानकी मुंडा संघ के महासचिव चंदन होनहागा, महासचिव रामेश्वर सिंह कुंटिया, मुंडा विशाल सिंह कुंटिया, मोरन तामसोय समेत अन्य उपस्थित थे। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने एक स्वर में इंडिया महागठबंधन की झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी के पक्ष में मतदान करने की हुंकार भरी। मौके पर मौजूद मानकी मुंडा संघ के पदाधिकारियों ने प्रत्याशी जोबा माझी का समर्थन करते हुए कहा कि जोबा मांझी एक आंदोलनकारी परिवार से है। पति के शहीद होने के बाद जल, जंगल, जमीन की रक्षा करने का काम कर रही है। चूंकि हमारी जल, जंगल और जमीन को बचाए रखना जरूरी है। इसलिए जोबा मांझी को जीतना जरूरी है। वहीं माननीय मंत्री जी ने अपने हक अधिकार को बचाए रखने के लिए महागठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी को भारी मतों से जिताने की अपील की। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित।