FeaturedJamshedpurJharkhand

इंटरमीडिएट छात्रों के लिए राहत की खबर जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नही है वह फिर से दे सकेगे परीक्षा। अब्दुल बारी मेमोरियल की प्राचार्या मुद्रित चंद्रा ने कॉलेज प्रशासन पर लगाये आरोप को बताया गलत। देखे पूरी खबर

JAC द्वारा आज 4 तारिक को एक नोटिस जारी किया है जिसमे जो बच्चे अपने परीक्षा रिजल्ट से संतुष्ट नही है वह फिर से परीक्षा दे सकेगे।

इसमें परीक्षा का कोई नया शुल्क नही लिया जाएगा परीक्षा देने वाले छात्रों को फिर परीक्षा फ्रॉम भरना होगा जिसकी तिथि 7 अगस्त से 19 अगस्त तक है । 18 छात्रों के मामले को स्पष्ट करते हुए अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या ने बताया कि कॉलेज प्रशासन के तरफ से कभी किसी तरह की गलती नही हुई है।कॉलेज प्रशासन ने सभी बच्चो को एक समान नंबर दिया है कॉलेज ने सिर्फ उन्हीं छात्रों का नंबर नही भेजा जो अपना परीक्षा प्रवेश पत्र नही लिए है और जो प्रक्टिकल जमा नही किये है और ये 18 बच्चे रीरेजिस्ट्रेशन वाले है और मार्क्स पोर्टल पर इनके मार्क्स को चढ़ाने का कोई ऑप्शन नही था जिसके वजह से उनका मार्क्स नही चढ़ पाया और जो भी गड़बड़ी हुई है क्योंकि ऑफलाइन नंबर भजेने का कोई ऑप्शन हमारे पास नही था इसलिए कॉलेज इसमें कुछ नही कर सकता था जो भी गड़बड़ी हुई है वो JAC के तरफ से हुए है कॉलेज प्रशासन का इसमें कोई हाथ नही है मुद्रिता चंद्रा ने कहा कि उनके लिए सभी बच्चे एक समान है वो या कॉलेज प्रशासन कभी किसी बच्चे की भविष्य के साथ कभी खेलवाड़ नही कर सकता।Jf4HR3gy0H8

वही इंटरमीडियम के हेड आर.के चौधरी ने बताया कि कोरोना काल मे पढ़ाई की स्थिति पर सभी जगह असर पड़ा है और JAC की नियम को छात्र ठीक तरह से समझ नही पाए है इसको लेकर गलत फहमी छात्रों के मन मे हो गयी है उन्होंने यह भी बताया कि अगस्त में फिर से फेल छात्र फ्रॉम भरेंगे और सितम्बर में उन सभी बच्चो का एग्जाम होगा । उन्होंने आगे कहा कि छात्रों से ही हमारा वजूद है अगर छात्र ही नही रहेंगे तो हमारा कोई वजूद नही है और कॉलेज प्रशासन कभी नही चाहेगा कि कोई भी छात्र फेल हो।https://youtu.be/pm-mm32Xkqw

Related Articles

Back to top button