FeaturedJamshedpur

इंटक नेता राकेश्वर पांडेय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने का किया आग्रह

जमशेदपुर। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी आपके कुशल नेतृत्व में झारखंड निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है। लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहकर अपना अपना योगदान कर अपने प्रदेश झारखंड को विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। आपकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
परंतु कुछ दिनों पूर्व जिस तरह से जमशेदपुर की विभिन्न कंपनियों के प्रवेश द्वार पर और उधर मजदूरों एवं अन्य कर्मचारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, जिस तरह से अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद भी कर्मचारियों को अंदर ही एक तरफ से बंधक बना दिया गया, उन्हें निकलने नहीं दिया गया, कुछ कंपनियों में हमारे मजदूर भाई बहनों को खाने-पीने के सामानों की आवाजाही बाधित होने के कारण उन्हें भूखे रहना पड़ा, यह लोगों के मन में भय का माहौल बना गया। यह निस्संदेह बहुत ही चिंता का विषय है। आपकी एक प्रगतिशील मुख्यमंत्री की छवि के अनुरूप नहीं है। अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि कुछ दिनों बाद सभी कंपनियों के रॉ मैटेरियल्स की आवाजाही को बाधित कर कंपनियों की उत्पादकता/ प्रोडक्शन को प्रभावित करने का निंदनीय प्रयास किया जाएगा, और यह हमारे मजदूर कर्मचारियों की आजीविका पर प्रहार के रूप में देखा जाएगा।
लोगों की यह समझ में नहीं आ रहा है कि आपने कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली में इन्वेस्टर मीट में लोगों का झारखंड प्रदेश में निवेश करने का आह्वान किया था, परंतु कैसे उसी झारखंड में सदियों से स्थापित एवं सुचारू रूप से संचालित एवं राज्य और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली कंपनियों को इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
यह लोगों के समझ में नहीं आ रहा है । यह बहुत ही चिंता का विषय है जैसा कि आप भी जानते हैं कि कोरोना संक्रमण के बाद विश्व की बड़ी-बड़ी कंपनियां जो चीन में स्थापित थी वहां से किसी दूसरे देश में शिफ्ट करना चाह रही हैं और हमारा देश भारत ऐसी कंपनियों की पहली पसंद है, परंतु चीन ऐसा नहीं चाह रहा है इसी वजह से वह भारत को अशांत देश की छवि बनाने का प्रयास कर रहा है। कुछ महीने पहले बेंगलुरु में नोकिया कंपनी की अनुषंगी इकाई में दक्षिणपंथी यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ कर करोड़ों की संपत्ति का नुकसान भी कुत्सित प्रयासों की एक झलक थी । ऐसी स्थिति में हम सभी झारखंड वासियों, राष्ट्र प्रेमी भारतीयों का दायित्व बनता है कि हम अपने देश की अच्छी छवि बनाने में मदद करें ताकि ज्यादा से ज्यादा निवेश हमारे देश, हमारे राज्य में आ सके और नौजवानों / नवयुवतियों को रोजगार मिल सके । परंतु जमशेदपुर में पिछले दिनों जिस तरह की घटनाएं हुई ओ चीन के कुत्सित प्रयासों में मदद करेगी और ये देश हित और राज्य हित में नहीं है।
आपसे निवेदन है कि आप एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री के साथ-साथ एक मजबूत प्रशासक की छवि पेश करते हुए उपरोक्त वर्णित गतिविधियों को अबिलंब विराम लगवाएं।

Related Articles

Back to top button