FeaturedJamshedpurJharkhand

आर्थिक संकट से गुजर रहे एच ई सी कर्मियों के 20 माह से वेतन बकाया को लेकर किया प्रदर्शन

जमशेदपुर। आर्थिक संकट से जूझ रहे एचईसी में कर्मियों का 20 माह वेतन बकाया है। इसके चलते, कार्यरत कर्मियों के सामने भूखमरी की स्थिति उत्तपन्न हो गई है। एचईसी में कई माह से कार्यशील पूंजी की कमी के कारण उत्पादन भी ठप हो रहा है। जिस कारण कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं किया जा सका है …जिसे लेकर कर्मियों के सबर का बांध अब टूट चुका है।

उन्होंने अब प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी है की यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन होगा साथ ही 16 फरवरी 2024 को बीजेपी कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा। वहीं इस मुद्दे पर कर्मियों ने बताया कि पहले भी हड़तालें हो चुकी हैं, लेकिन प्रबंधन ने कभी भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। बता दें कि इस आर्थिक संकट के बावजूद कर्मियों और प्रबंधन के बीच सहयोग और समझदारी के माध्यम से ही समस्या का समाधान संभव है।

Related Articles

Back to top button