EducationJamshedpurJharkhand
आर्चरी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी को प्राचार्या ने किया सम्मानित
जमशेदपुर: शुक्रवार को ग्रेजुएट कॉलेज में कोल्हान विश्वविद्यालय आर्चरी प्रतियोगिता 2022 के महिला वर्ग में 70 मीटर 01 स्कोरिंग 70 मीटर 02 स्कोरिंग तथा ओवरऑल चैंपियन द्वितीय रैंक विजेता निर्मला महतो को प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल ने सम्मानित किया। साथ 50 मीटर फर्स्ट स्कोरिंग में तृतीय तथा 50 मीटर सेकंड स्कोरिंग में प्रथम स्थान के साथ ओवरऑल तृतीय रैंक के लिए मेघा बेसरा को विजयी घोषित किया गया था। इस मौके पर प्राचार्या ने इन दोनों विजयी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रणति पी.एका तथा दीपिका कुजुर भी मौजूद थी।