FeaturedJamshedpurJharkhand

आर डी टाटा हाई स्कूल सी यूनिट के 1996 बैच ने गुरुजनों को किया सम्मानित, पुराने छात्रों से मिलकर भावुक हुए शिक्षक।


जमशेदपुर। आर डी टाटा हाई स्कूल सी यूनिट 1996 बैच के विद्यार्थियों ने शनिवार को गोलमुरी स्थित केबुल वेलफेयर क्लब में गुरुजनों का आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया। आर डी टाटा स्कूल के पूर्व छात्र भाजपा नेता राजकुमार सिंह एवं समाजसेवी शिव शिवशंकर सिंह व उपस्थित शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। समारोह के दौरान अतिथियों और वर्ष 1996 के पूर्ववर्ती छात्रों ने संयुक्त रूप से 18 शिक्षकों को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि ऐसे अनोखे आयोजन से हमें विद्यालय के पुराने दिन स्मरण हो गए। शिक्षकों ने सभी छात्रों को सफल जीवन की शुभकामनाएं व्यक्त की। मौके पर भाजपा नेता राजकुमार सिंह ने कहा कि यह मंच शून्य से शिखर तक पहुंचाने वालों के समर्पण और त्याग का परिचायक है। समारोह को समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने भी संबोधित किया और सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की। समारोह के अंत में सभी ने स्वरूचि भोज व गीत-संगीत का आनंद लिया। इस दौरान छात्र काफी उत्साहित दिखे।

इन शिक्षकों का हुआ सम्मान:
डीआर यादव, एस के पी सिंह, हीरा सिंह, जेसी साहू, एसके झा, अनिभा कुजूर, यू गिरी, आर एन शर्मा, बीएन सिंह, उमा मैडम, भी डी सिंह, डीआर यादव(2), एच् एन झा एवं बच्चा प्रसाद सिंह।

समारोह में पूर्ववर्ती छात्र पप्पू कुमार, सुबोध शर्मा, प्रदीप कुमार उर्फ़ नवाब, अमरनाथ मंडल, के रवि, सुनील पांडे, भरत मिश्रा, रितेश मिश्रा, मृत्युंजय सिंह, तारा झा, बेबी, जसविंदर कौर, नीतू ओझा, तन्वी सिंह, सोनी, ज्योति सिंह, मनीष मिश्रा, दीपक कुमार, दिनेश राय, मुन्ना, छोटेलाल यादव, प्रदीप मिंज, अरुण कुमार दुबे, रितेश मिश्रा, राकेश पांडे, शशि यादव, दिनेश यादव, भरत मिश्रा, विजयानंद मुखी, अजय सिंह समेत अन्य पूर्ववर्ती छात्रों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button