आमबगान एटक यूनियन कार्यालय से एक मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन की ओर से विशाल जूलूस निकाला गया
जमशेदपुर । साकची आमबगान एटक यूनियन कार्यालय से एक मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन की ओर से विशाल जूलूस निकाला गया यह जूलूस आमबगान एटक यूनियन कार्यालय से बसंत टॉकीज गोलचक्कर होते हुए पुनः यूनियन कार्यालय पहुंचकर सभा किया गया जिसमें सभा को सम्बोधित करते हुए यूनियन के महासचिव कामरेड सपन घोषाल अपनी बात मजदूरों के समकक्ष रखा यूनियन के सचिव कामरेड रमेश मुखी ने भी अपनी बातें रखीं, रामदास करूवा, चुड़ा हांसदा,संतोष मुखी, बासमती हेमब्रम मुन्ना मुखी करन हेमब्रम, ने भी मजदूरों को सम्बोधित किया और जोर देकर कहा गया कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का न्यूनतम मजदूरी 900 रूपए बेसिक मुल्य तय करे झारखंड की सरकार, महांगाई पर रोक लगाओ ,साफ सफाई के कार्यों में लगे सभी कर्मचारियों को स्थाई किया जाए, अमानवीय ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किया जाए और जो भी ठेका प्रतिष्ठान एवं प्रबंधन मजदूरों के मज़दूरी एवं अन्य जो आर्थिक लाभ से वंचित करता है एवं घोटाले करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो इसके लिए कानून बनाया जाए, श्रम कानूनों को और मजबूत करते हुए श्रम कानूनों को लागू किया जाए, नगर निगमों, परिषदो, एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के साफ-सफाई मजदूरों के साथ 30 मार्च 2022 को अपर श्रमायुक्त जमशेदपुर के अध्यक्षता में हुए त्रिपक्षीय समझौता को सम्पूर्ण रूप से लागू किया जाए, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा के दायरे को बढ़ाया जाए एवं लागू किया जाए महिला मजदूरों के लिए सुविधाएं और बेहतर किया और बढ़ाया जाए, मजदूर विरोधी काला कानून चार श्रम कोड को निरस्त किया जाए,