चाईबासा; सदर प्रखंड प्रांगण में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बॉंकिरा के नेतृत्व में जनसमस्याओं के समाधान हेतु “जन सहायता केंद्र” लगाया गया। इसमें आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए युवा कांग्रेस एंव कांग्रेस के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। आज जनसहायता केंद्र में जमीन संबंधी ,वृद्धा/विधवा पेंशन और प्रधानमंत्री आवास से संबंधित मामले आए और उनका निष्पादन भी किया गया।तत्पश्चात युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बॉंकिरा के नेतृत्व में सदर अंचलाधिकारी से वार्ता की गई एवं पिछले 1 महीने में जमीन संबंधित आवेदन ,विभिन्न प्रमाण पत्र संबंधित आवेदन,वृद्धा/विधवा पेंशन से संबंधित आवेदन की रिपोर्ट अंचलाधिकारी से प्राप्त की गई एंव सभी लंबित आवेदन को भी तय समय पर पूर्ण करने के लिए कहा गया।मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बॉंकिरा,प्रदेश महासचिव शिवकर बोयपाई, जिला उपाध्यक्ष संदीप सन्नी देवगम,एससी सेल अध्यक्ष कमल राम, सांसद सह जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह,सांसद प्रतिनिधि शंकर बिरूली,युवा काँग्रेस पूर्व उपाध्यक्ष सन्नी पाठ पिंगुआ,खूंटपानी प्रखंड अध्यक्ष आकाश कान्डेयांग,टोंटो प्रखंड अध्यक्ष मोहन हेम्ब्रोम,युवा नेता सन्नी रॉबर्ट अंथोनी,सागर बोस,अखिलेश होनहागा,शंकर गोसाई,रविश लागुरी,राज पुरती एंव अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Related Articles
सिख समाज ने नव निर्वाचित विधायक सरजू राय का किया जोरदार स्वागत
November 26, 2024
वर्ल्ड टैलेंट इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होगी डॉ रानी शुक्ला कादंबरी
November 26, 2024