आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार।आवेदन के साथ मिला जॉब कार्ड, अब मायनो को साल में सौ दिन का मिलेगा रोजगार, कहा- हमारे अधिकार को सरकार घर तक लायी है, मुख्यमत्री, विधायक एवं प्रशासन का आभार।
जमशेदपुर;आपके अधिकार, आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम ग्रामीणों के बीच सहुलियत का केंद्र बनते जा रही है । यहां ग्रामीण को सीधे लाभ मिलने के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल जा रहा है । यही कारण है कि पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे शिविर में लगातार भीड़ बढ़ रही है । शंकरदा पंचायत में आयोजित शिविर में पोटका के माननीय विधायक श्री संजीव सरदार के हाथों लोवाडीह निवासी मायनो को जॉब कार्ड मिलते ही उनका चेहरा खिल उठा। उन्होंने कहा कि आपके अधिकार, आपकी सरकार- आपके सरकार कार्यक्रम मे आवेदन करते ही उन्हें भी मनरेगा का जॉब कार्ड मिल गया । निश्चित ही यह शिविर हमारे अधिकारों को घर तक लायी है ।अब हमें भी साल में सौ दिन का रोजगार आसानी से मिल जायेगा और इस रोजगार के एवज में प्रति मानव दिवस 225 रुपये का मानदेय मिलेगा । इस शिविर के माध्यम से तत्काल जॉब कार्ड बनाये जाने को लेकर मायनो ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, पोटका के विधायक श्री संजीव सरदार एवं जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस बात की खुशी ज्यादा है कि सरकारी काम शिविर के माध्यम से हाथों हाथ हो जा रहा है ।