ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर शिविर संचालन के लिए संपादित तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में दिनांक 30 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक आयोजित हो रहे “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर शिविर संचालन के लिए संपादित तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आम जनों को उपलब्ध करवाना है। अभियान के दौरान व्यक्तिगत योजनाओं को प्रतिपूर्णता मोड में लागू कर प्रत्येक अर्हता प्राप्त व्यक्तियों को योजना के लाभ से आच्छादित करना है। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष मुख्य प्रक्षेत्र के तहत झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त करना है। इसके अलावा वैसी योजनाएं जिन्हें राज्य सरकार प्रतिपूर्णता मोड में लागू करने के लिए संकल्पित है, जैसे- सभी प्रकार की पेंशन योजनाएं, आयुष्मान कार्ड का वितरण, सामुदायिक और व्यक्तिगत वनपट्टा आदि के लिए भी छूटे हुए व्यक्तियों से आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे, ताकि उन्हें भी लाभान्वित किया जा सके। प्रत्येक शिविर में कल्याण मंच स्थापित कर शिविर में ही लाभुकों के बीच योजनाओं से संबंधित लाभ/परिसंपत्तियों का वितरण होना है। ऑन द स्पॉट निवारण/समाधान में राजस्व अभिलेखों में संशोधन/परिमार्जन, आय/जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में यथावश्यक संशोधन, आधार-राशन कार्ड में संशोधन, बिजली बिल से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता दी जाएगी। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता अर्णव मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ.सुशांतो माझी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको, जिला कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा कुमार हर्ष, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग खुशेंद्र सोनकेशरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल सहित सलंग्न जिलास्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक अभियंता- पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल/विद्युत प्रमंडल, कार्यपालक पदाधिकारी- नगरपरिषद व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button