FeaturedJamshedpurJharkhand
आप पार्टी के जुगसलाई विधानसभा अध्यक्ष राजीव रंजन ने राधिका नगर मे बिटिया की शादी मे किये आर्थिक सहयोग
जमशेदपुर।।जुगसलाई विधानसभा अन्तर्गत खरंगाझार राधिका नगर मे गरीब परिवार की बिटिया की शादी हैं। स्थानीय निवासियों ने परिवार की स्थिति की जानकारी आम आदमी पार्टी के जुगसलाई विधानसभा अध्यक्ष राजीव रंजन को दिये।राजीव रंजन ने राधिका नगर पहुंचकर बिटिया के परिवार से मिलकर प्रोत्साहित करते हुए विवाह के लिए आर्थिक सहयोग करते हुए बोले।किसी भी गरीब परिवार की बिटिया की शादी पैसे के अभाव मे नहीं रुकनी चाहिए।क्षेत्र की सभी गरीबों की बिटिया हमारी बहन समान हैं। हरेश सुनानी, उदय दास, रमेश कुमार, बैजु टुडू, विक्की उपस्थित थे।