FeaturedJamshedpurJharkhandNational

आने वाले चुनावों में भाजपा और केंद्र सरकार को इसका भारी कीमत चुकाना पड़ेगा : सोनाराम देवगम

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम झामुमो के जिला सचिव सोनाराम देवगम ने कहा कि राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर भाजपा और केंद्र सरकार झारखण्ड के आदिवासी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के खिलाफ ईडी तथा अन्य संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर उन्हें प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं। आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा और केंद्र सरकार को इसका भारी कीमत चुकाना पड़ेगा। असल में हर चुनौती और विपरीत परिस्थितियों का डटकर सामना करते हुए झारखण्ड को लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ाते हुए पूरी तत्परता के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतार कर पूरे देश में अपनी कार्यकुशलता और नेतृत्वक्षमता का लोहा मनवा चुके आदिवासी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को भाजपा और केंद्र सरकार बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। झारखण्ड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सह झामुमो के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भूमिपुत्र हेमन्त सोरेन पर कोई भी दुर्भावना पूर्ण कार्रवाई को झारखंडी जनता और झामुमो कार्यकर्ता कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे, इस तरह की कार्रवाई मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर फेंकने के समान होगा।

Related Articles

Back to top button