FeaturedJamshedpur
आनंद विहार: श्रीकृष्ण पांडे चेयरमैन व सुबीर रॉय सचिव बने
जमशेदपुर। आनंद विहार वेलफेयर कमिटी, घोड़ाबांधा
का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ. जिसमें एन रमेश कुमार और सुबीर रॉय ने 52, जयंता चौधरी ने 51, सुशील कुमार सूर ने 48, एके चंदा ने 45, प्रवीर गांगुली और विनोद एमजी ने 38 वोट हासिल कर विजय हुए. इसके बाद कार्यकारिणी समिति की मीटिंग बुलाई गई। जिसमें श्रीकृष्ण पांडे- चेयरमैन, जयंता चौधरी एवं एन रमेश कुमार -संयुक्त महासचिव, सुबीर रॉय- सचिव, सुशील कुमार सूर एवं एके चंदा -संयुक्त कोषाध्यक्ष, प्रवीर गांगुली एवं विनोद एमजी- सह सचिव चुने गए. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसायटी के अनुपम गुहा चुनाव पदाधिकारी के देखरेख में संपन्न हुआ.
इस चुनाव प्रक्रिया में 65 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल 7 सीटों के लिए हुए चुनाव में 9 प्रत्याशी मैदान पर डटे रहे. अंततः 2 प्रत्याशी को पराजय झेलनी पड़ी.