ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational
आनंद विहार प्रांगण में रविवार को होली मिलन समारोह संपन्न
जमशेदपुर: घोराबांधा स्थित आनंद विहार प्रांगण में रविवार को होली मिलन समारोह संपन्न हुआ. उक्त अवसर पर दी जमशेदपुर को-ऑपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसायटी लिमिटेड के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पांडे ने सभी लोगों को होली की बधाई दी. साथ हीं उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर फगुआ की बधाई दी. फगुआ के पारंपरिक गीतों पर लोग झूमते हुए पुआ, पूरी, आलू-कटहर सब्जी, दही- बडा जैसे व्यंजन का लुत्फ उठाया. आयोजन को सफल बनाने में आनंद विहार वेलफेयर कमेटी के पदाधिकारी जे चौधरी, एन रमेश कुमार, सुबीर रॉय, एस के सूर, एमजी विनोद, असीम चंदा, पीके गांगुली एवं आनंद विहार परिवार के सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा.