ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational
आनंद मार्ग पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से गदरा के 5 मोतियाबिंद रोगियो ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया
जमशेदपुर : आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से आनंद मार्ग ने आयुष्मान एवं(डी.बी.सी.एस )राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम से 5 मोतियाबिंद रोगियो का पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया। गदरा आनंद मार्ग जागृति में 5 मोतियाबिंद के रोगी चिन्हित हुए थे, जिनके मोतियाबिंद का ऑपरेशन करना बहुत ही आवश्यक था ,मोतियाबिंद मेच्योर्ड हो चुका था।जिनका ऑपरेशन 6 सितंबर को पूर्णिमा नेत्रालय में किया गया। 7सितंबर को को रोगियों को दवा एवं चश्मा देकर घर पहुंचा दिया गया।
12 सितंबर बृहस्पतिवार को गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर आयोजन किया गया है।