FeaturedJamshedpurJharkhand

आदिवासी हो समाज युवा महासभा का आदिवासी हो समाज क्लब भवन में सर्वसम्मति से हुआ कमेटी का गठन

जमशेदपुर: रविवार को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक आदिवासी हो समाज युवा महासभा पूर्वी सि्हभुम जिला कमेटी के कुशल देखरेख में जमशेदपुर के गोलमुरी में स्थित जिला आदिवासी हो समाज क्लब भवन में बड़े ही शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से सर्वसम्मति से जिला कमेटी के अंतर्गत आने वाली इकाई जमशेदपुर प्रखंड और धालभूम अनुमंडल की कमेटी का गठन/चयन/चुनाव किया गया। इसके साथ ही पूर्व में विस्तारित जिला कमेटी के नव निर्वाचित /चयनीत पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष डॉ बबलू सुंडी, आदिवासी हो समाज महासभा, पूर्वी सिंहभूम उपाध्यक्ष डॉ गीता सुंडी संगठन सचिव सुशील सवैयाँ, विशिष्ट अतिथि बिनानंद सिरका (भाजपा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष), राकेश उरांव (पूर्व जिलाध्यक्ष उरांव समाज समिति), केंद्रीय मुखी समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष – शंभू मुखी डूंगरी के समक्ष नवनिर्वाचित अधिकारियों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ।
आज के चुनावी कार्यक्रम को विधिवत एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में बतौर मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में – राजेश कांड्यांग , सह चुनाव पर्यवेक्षक -नरसिंह बिरुली एवं रवि सवैयाँ का विशेष योगदान रहा जिनके सफल प्रयास से जमशेदपुर प्रखंड की कमिटी और धालभूम अनुमण्डल की कमिटी का गठन किया गया एंव नवनिर्वाचित कमेटी की विधिवत घोषणा की गई। नवनिर्वाचित कमेटी जमशेदपुर प्रखण्ड टीम अध्यक्ष आकाश गागराई, उपाध्यक्ष लादू देवगम, सचिव प्रेम आनन्द समड, कोषाध्यक्ष सुरेश बोदरा और धालभूम अनुमण्डल टीम अध्यक्ष मंगल दोंगो, उपाध्यक्ष प्रीति सुंडी, सचिव मेंजो सवैयाँ, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी पुर्ती,
नवनिर्वाचित कमेटी की घोषणा के उपरांत मुख्य अतिथि डॉक्टर बब्लू सुन्डी ने अधिकारियों के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई उन्होंने बधाई देते हुए नई कमेटी को पूरे जिला में हो समाज की उन्नति हेतु तन मन धन से आगे बढ़कर काम करने का सलाह दिया एवं समाज को नई दिशा प्रदान करने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी को पूरा करने हेतु अपनी शुभकामना दिया।
इस चुनावी कार्यक्रम को सफल बनाने में आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला कमेटी के सम्पूर्ण पदाधिकारियों के साथ साथ, प्रदेश कमेटी के रायसिंह बिरुवा, अमित हेमब्रोम, नरसिंह बिरुली, दुर्गा बोयपाई, आदि ने अपना योगदान दिया।
आज के इस अहम कार्यक्रम की अध्यक्षता नरसिंह बिरूली ने किया जबकि संचालन बाबूलाल बोयपोई ने किया सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजेश कांडयांग ने दिया।

Related Articles

Back to top button