आदिवासी हो युवा महासभा एवं स्थानीय उराव समाज समिति के रक्तदान शिविर में 90 यूनिट रक्त संग्रह
जमशेदपुर । मानगो स्थित संकोसाई में स्थापित गुरु लाको बोदरा भवन प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन शहर के प्रख्यात समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर गुरु ला को कॉल बोदरा की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उद्घाटन किया ।मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि उरांव समाज के जिला अध्यक्ष राकेश राव मुखी समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष शंभू मुखी डूंगरी , युवा हो महासभा के जिला उपाध्यक्ष रवी सवैया, संगठन सचिव उपेंद्र बांद्रा, जिला अध्यक्ष गोमिया सुंडी के अलावा शिवचरण बारी, एवं लक्ष्मण के कर कमलों द्वारा सर्वप्रथम लाको बोदरा के तस्वीर पर माल्यार्पण किया । इसके उपरांत रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। इस रक्तदान शिविर में समाज ही नहीं स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज़ हुए पुरुषों ने 75 यूनिट वहीं महिलाओं ने भी 15 यूनिट रक्तदान किया । कार्यक्रम के दौरान स्थानीय समाजसेवियों के अलावा शहर के जाने-माने समाजसेवियों ने भी आयोजन समिति का सहयोग किया।