ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

आदिवासी मुख्यमंत्री की सरकार गिराने मे भाजपा 5 साल लगी रही, जेल तक भेजा : हेमंत सोरेन


चाईबासा। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नें कहा है कि आज राज सरकार और केंद्र सरकार के बीच में चुनावी जंग का बिगुल फुक चुका है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार और दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा और महागठबंधन की सरकार है।एक तरफ पूंजीपतियों की सरकार दूसरी तरफ आदिवासी, दलित, पिछड़ा, गरीब, गुरुवा किसान और मजदूरों की सरकार है आदिवासी मुख्यमंत्री की सरकार से गिराने के लिए 5 साल तक मेहनत करते रहे लेकिन गिर नहीं सके। जेल तक जाना पड़ा, लेकिन सरकार नहीं गिरी।लेकिन आज यह लोग फिर से प्रयास में है और इसके लिए पूरा देश का ताकत लगा हुआ है। लगभग एक दर्जन मुख्यमंत्री यहां पर हमारे विरोध में खड़े हैं। देश का प्रधानमंत्री भी हमारे विरोध में खड़े है।श्री सोरेन बुधवार को चाईबासा के बिहारी क्लब मैदान मे झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुवा के पक्ष मे एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे है। Is दौरान मनोहरपुर से झामुमो प्रत्याशी जगत मांझी और सांसद जोबा मांझी भी मंच पर उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार इस राज्य में ज़ब थी, भारतीय जनता पार्टी की सरकार चारों तरफ लाठी गोली सांप्रदायिक दंगे, तरह-तरह के अत्याचार हो रहा था। लोगों का भूख से मरना जारी था, बेरोजगारों का पहाड़ खड़ा करना यही सब चलता रहा। हम लोगों कि सरकार बनने के बाद काम करना शुरू किया और अपना हक अधिकार मांगना शुरू किया और लोगों तक लाभ पहुंचाना शुरू किया, तो यह देखकर के हमारे विपक्ष के लोगों का पेट में दर्द हो गया । दो साल साल तक हमको काफ़ी परेशान किया। हम लोग इस जल जंगल जमीन के मालिक हैँ, हम लोग यहां के खतियान भारी लोग हैँ और हमें जमीन का घोटाला करने वाला बताता है। झूठा आरोप लगया और झूठा आरोप से हमको जेल में भी डाल दिया था। खैर हम उससे घबराते नहीं।कई बार डरने का कोशिश हुआ, हमको डरा तो नहीं सका, लेकिन हमारा कुछ नेता लोग को चुरा कर ले जाने का काम जरूर भारतीय जनता पार्टी ने किया है। पैसे से खरीदने का कम किया है।ध्यान रखियेगा। अब इन्ही नेताओं के बदौलत आपके बीच में वोट मांगने आएंगे, लेकिन आज आपके सामने हम लोग वोट मांगने फिर से आए हैं और अधिकार के साथ आए हैं और वह इसलिए अधिकार है क्योंकि हम लोगों ने काम किया है आज इस राज्य की महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने का जिम्मा हमने उठाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को गरीबी हटाने का फार्मूला में गरीबों का जान ले लो यही उसका फार्मूला है। उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है आएगा 5 साल हम फिर से सरकार बनाएंगे तो 5 साल के अंदर आप सब के खाते में एक ₹100000 पहुंचा ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा kiआप लोगो का बिजली का बिल माफ हुआ और 200 यूनिट बिजली भी फ्री कर दिया। मुख्यमंत्री नें कहा कि महंगाई आसमान छू रहा है। यह सारा चीज केंद्र सरकार के कारण हो रहा है उन्होंने कहा कि हमने विकास के साथ सामाजिक व्यवस्था को भी मजबूत करने का कम किया है।
मानकी मुंडा डाकुवा की सम्मान राशि बढ़कर हमने 2 गुणा करने का काम किया है। मुख्यमंत्री नें लोगों से कहा कि ध्यान रखियेगा कि हम लोगों की बिरादरी का हमारे बीच का कुछ लोग भाजपा का एजेंट बन गया है, पैसा लेकर। 13 तारीख को यहां वोट है। यहां पर कई बार कई कानून बना दिया है।अभी हमारा सरकार एक महीना और चलता लेकिन समय से पहले पहली बार चुनाव झारखंड में हो रहा है जबकि कोई भी ऐसी स्थिति नहीं है जिस समय से पहले चुनाव कराया जाए.। हमेशा समय तिथि पर चुनाव हुआ इसलिए इन लोगों ने कराया है कि अगर हम एक महीना और रहते तो आप लोगों के लिए हम इतना काम करते कि इस रात में भारतीय जनता पार्टी का झंडा देने वाला लोग नहीं मिलता।

Related Articles

Back to top button