FeaturedJamshedpurJharkhand

आदिवासी पारंपरिक नृत्य एवं संगीत कार्यशाला का हुआ आयोजन

जमशेदपुर। टाटा स्टील फाउंडेशन एवम आदिवासी रोमोज अखाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय आदिवासी पारंपरिक नृत्य एवम संगीत कार्यशाला का आयोजन करनडीह, जहेरथान में किया गया था । जिसका आज समापन दिन कार्यशाला के दौरान बच्चो ने संथाल समाज का पारंपरिक वाद्ययंत्र तुमदा – टमाक बजाना,गाना एवम नृत्य का बेसिक चीजों को बारीकियों से सीखा। इस कार्यशाला में करनडीह आसपास से कुल 42 बच्चों ने नामांकन लिया है और अभी भी नामांकन जारी है। आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री अंकिता टोप्पो ( मैनेजर,टीएसएफ) एवम कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर श्री बाबूलाल गोइपाई, टीसीएस के पूर्व कर्मचारी सह समाजसेवी श्री शंकर हेंब्रम, जहेरथान कमिटी के सदस्य श्री बुढन माझी , आदिवासी रोमोज अखड़ा के सदस्यगण डुमनी मुर्मू,संगीता समद, निरसो टुडू,मनिका बिरुली,आशा पूर्ति,प्रियंका बरुआ, विश्वासी सोय, नूना माझी,शीतल हेंब्रम, सावना टुडू, काशीनाथ सोरेन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button