आदिवासी एकता मंच और बाबा तिलका मांझी धर्मगाड़ समिति ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
जमशेदपुर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बुधवार को फॉरेस्ट इको लॉजिकल पार्क के पास आदिवासी एकता मंच और बाबा तिलका मांझी धर्मगाड़ समिति के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया. यहां सबसे पहले कमेटी के सदस्यों ने पूजा अर्चना की. इसके बाद सदस्यों द्वारा झंडातोलन किया गया. पौधरोपण भी किया गया. इसके बाद रैली निकाली गई. रैली मुख्य पथ होते हुए बिरसा चौक पहुंची. यहां भगवान बिरसा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.उसके बाद रैली पंडित रघुनाथ मुर्मू चौक पहुंची और पंडित रघुनाथ मुर्मू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके बाद रैली आयोजन स्थल तक पहुंची.
इस अवसर पर अतिथि के तौर पर संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी शामिल हुए उन्होंने मंच पर उपस्थित सभी बुजुर्गों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया.
मौके पर उप प्रमुख कविता साव, नायके बाबा रघुनाथ मांडी, संरक्षक अर्जुन टुडू, सूयास मांडी, डोमन हांसदा, शंकर सोरेन, हरिपद मुर्मू, रामजीत बास्के, दीकुराम हेम्ब्रम, बलराम मांडी, पीरु हांसदा, विजेंद्र हांसदा समेत अनेक लोग उपस्थित थे.