Uncategorized

आदित्यपुर भाटिया बस्ती में पूर्व सैनिक समाज कल्याण संघ ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस


आदित्यपुर। सैनिक समाज कल्याण संघ के द्वारा अपने कार्यालय भाटिया बस्ती, आदित्यपुर में ७८वा स्वतन्त्रता दिवस समारोह १५ अगस्त को धूम धाम से मनाया गया । समारोह में सैनिकों के पराक्रम, उनके हौसले, और देश के प्रति उनकी कुर्बानी के ऊपर परिचर्चा हुई। ७८वा स्वतन्त्रता दिवस के शुभावाशर पर हर घर में तिरंगा के अंर्तगत, हर पूर्व सैनिको ने अपने घर में तिरंगा लहराया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर, शहीदों को पुष्प अर्पण किया गया। स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों और शाहिद सैन्य जवानों के लिए २ मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । ११ बजे संयुक्त रूप से कर्नल आर पी सिंह, रमन कुमार, सी डी कुमार एवं शैलेंद्र सिंह द्वारा झंडात्तोलन किया गया एवं राष्ट्र गान हुआ। अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के ऊपर संगोष्ठी हुई और सभी पूर्व सैनिक अपने अनुभव एक दूसरे के साथ शेयर किए। तत्पश्चात मिठाई वितरण कर समारोह की समाप्ति हुई। समारोह में मुख्य रूप से कैप्टन सुखदेव प्रसाद, नाएब सूबेदार के सुंडी, आर के सिंह, राम जी सिंह, जे बी सिंह, सूबेदार डी के गोस्वामी, शैलेंद्र सिंह, बीरबल सिंह, नरेंद्र सिंह,एम एम सिंह, कैप्टन ए के पांडेय, सी डी कुमार, गुरदेव पंडित, बरमेश्वर राम, राणा कुमार सिंह ,राजेश श्रीवास्तव, प्रज्ञा श्रीवास्तव, एन पी श्रीवास्तव, वाई सिन्हा, सूबेदार राजेश कुमार ठाकुर, नायक बिरेंद्र प्रसाद, हवालदार ए के पांडेय, एम वी सुंडी, चामू हेंब्रम,राम जन्म तिवारी,यमुना सिंह, अशोक यादव आदि उपस्थितथे।

Related Articles

Back to top button