गुवा । बड़ाजामदा बीच बाजार में गुरुवार की सुबह लगभग 6:30 से 7 बजे के बीच एक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस संदर्भ में नोवामुंडी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो ने बताया कि पुलिस-प्रशासन के सभी अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की प्रारंभिक जांच की है । घटना में 12 दुकानें जली है जब दुकानदार अपने नुकसान आदि संबंधित आवेदन प्रशासनिक अधिकारी को देंगे, तब पता चलेगा की किस-किस दुकान में कितने का नुकसान हुआ है। यह घटना काफी दुःखद है। प्रशासन सभी दुकानदारों के साथ हैं व उनके दुःखों को कम करने का कार्य कर रही हैं । आग पूरी तरह बुझा दी गई है ।जहां दुकानें थी, उस जमीन का लीज लिया गया था या नहीं, अब वह कागजात देखकर ही बताया जा सकता है l
बड़ाजामदा में जिन दुकानदारों की दुकान पूरी तरह से जल गये हैं ।उसमें राजेश तिवारी, राहुल साव, विजय उपाध्याय, महेश तिवारी (दो कपड़ा दुकान), कमला साव, प्रदीप साव, मनोज साव का राशन दुकान, प्रह्लाद गुप्ता का जूता-चप्पल दुकान, इंतखाब ताज का इलेक्ट्रिकल दुकान, वाहिद अली का मोबाइल दुकान, ओम प्रकाश गुप्ता का होटल, मणीलाल व रंजीत के दो टेलर दुकान शामिल हैं । जबकि कुछ अन्य दुकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है । बताया जा रहा है कि इस घटना से दुकानदारों को लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है । कई कपड़ा दुकानदारों ने लाखों रुपया का गर्म कपड़ा दो-चार दिन पूर्व ही मंगाया था, जो आग में जलकर राख हो गए।