आओ करें कुछ नयी बात ,युवा सोच के साथ नयी शुरुआत, स्वयं अब जाग कर हमको जगाना देश है अपना।”
जमशेदपुर। गुरूवार को ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बिरसानगर’ में ‘स्वामी विवेकानंद जयंती’ के शुभ अवसर पर ‘युवा दिवस (पूर्व छात्र सम्मेलन)’ के रूप में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि श्री संजय सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, श्री आलोक पाठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रमुख, विद्यालय अध्यक्ष श्री भोला कुमार मंडल जी, विद्यालय सचिव श्री वि.जयशंकर, कोषाध्यक्ष श्री गौतम भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष श्री रुपेश कटियार, समिति सदस्या श्रीमती भारती शर्मा, समिति सदस्य श्री अजय प्रजापति, अभिभावक प्रतिनिधि श्रीमती ममता श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अतिथियों का परिचय करवाया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना उदय आचार्य जी द्वारा रखा गया। इस विद्यालय के मेधावी छात्रों की जानकारी दी गई। विद्यालय के भैया बहनों द्वारा संगीत लघु नाटिका प्रस्तुत की गई ,संगीत आचार्या अलका कुमारी जी द्वारा मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि श्री संजय सिंह ने भैया बहनों को प्रेरित करते हुए कहा इस देश को बदलने की क्षमता केवल युवा ही रखते हैं इसलिए सदा हमें अपने जीवन में मेहनत अवश्य करना चाहिए। मुख्य वक्ता आलोक पाठक जी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को उत्कृष्ट ऊंचाइयों की ओर ले जाए, स्वामी विवेकानंद के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में ज्ञान समर्पण, अध्यात्म के भाव को जगाना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन सचिव वी. जयशंकर जी द्वारा हुआ। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी के आचार्या रिंकू जी द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रमुख अंजय कुमार मोदी जी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 120 पूर्व छात्र सम्मिलित हुए। बहन प्रियांशु कुमारी, मेघा सावंत एवं भैया रतन शर्मा, विकास रविदास ने अपने पूर्व अनुभवों को बताया और कहा कि हमें अपने जीवन को सरल और कठिन स्वयं बनाना पड़ता है। लक्ष्य विहीन मनुष्य पशु के समान है, इसलिए हमें अपने जीवन में लक्ष्य अवश्य निर्धारित करना चाहिए और लक्ष्य प्राप्ति तक बिना रुके चलते रहना चाहिए।