ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

अस्पताल प्रबंधन समिति के बैठक में मंत्री के प्रतिनिधि राजा ने उठाये कई मुद्दे

चाईबासा।अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को सदर अस्पताल के सभाकक्ष में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन की अध्यक्षता में हुई। मंत्री दीपक बिरूवा के प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने कहा की सदर अस्पताल के ओपीडी के सेकंड फ्लोर में स्थित बुजुर्ग वार्ड में पूर्वाहन में ही मात्र चिकित्सकों द्वारा राउंड लिया जाता है। वहीं रात्रि में चिकित्सकों के राउंड नहीं लिए जाने पर बुजुर्ग मरीजों को परेशानी होती है, इसको लेकर रात्रि में भी चिकित्सकों द्वारा राउंड लिए जाने, तथा रात्रि में विभिन्न प्रकार के दुर्घटनाओं से जख्मी मरीजों व अन्य गंभीर रूप से बीमार मरीजों के इलाज हेतु चिकित्सकों के दवा लिखने पर जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता को लेकर रात्रि में मेडिकल स्टोर खुलवाने, सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में लगे फिल्टर की नियमित सफाई कराए जाने, पियाऊ के नियमित सफाई कराए जाने, सदर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता एवं भोजन बनाने में प्रयोग किए जाने वाले तेल मसाले की फूड इंस्पेक्टर से जांच करवाने व सदर अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराने का मामला उठाया। सिविल सर्जन डा. शाहिर पाल ने कहा कि इन सब व्यवस्थाओं को लेकर तत्काल पहल की जाएगी। इसके पश्चात जिला परिषद अध्यक्ष एवं मंत्री प्रतिनिधि द्वारा सदर अस्पताल के इमरजेंसी एवं आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हासदा,जिला यक्षमा पदाधिकारी डा. आलोक रंजन महतो, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. भारती मिंज, स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदाधिकारी एवं एनजीओ के प्रतिनिधि गण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button