अस्तित्व की सचिव सह इंटक नेत्री मीरा तिवारी 73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आदित्यपुर के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले झंडोतोलन कार्यक्रम में शामिल हुई।
जमशेदपुर;अस्तित्व की सचिव सह इंटक नेत्री मीरा तिवारी 73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आदित्यपुर के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले झंडोतोलन कार्यक्रम में शामिल हुई।हरिओम नगर दुर्गा पूजा मैदान, इंद्रा बस्ती और इंडस्ट्रियल एरिया के साथ अनेकों स्थान पर झंडा फहराया गया।इस अवसर पर सभी ने राष्ट्र गान गा कर झंडे को सलामी दिया और देश की आजादी में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथा का वर्णन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस इंटक नेता श्रीमान अंबुज कुमार,वरिष्ठ समाजसेवी आर सी राय,कामगार कांग्रेस के रमाशंकर पाण्डेय,जयंती दास,मुकेश सिंह,कुणाल रॉय,राहुल पांडेय,प्रकाश मंडल,धर्मेंद्र तिवारी और बहुत से गणमान्य स्थानीय लोग और बच्चे शामिल हुए।इस दौरान छोटे बच्चो के बीच भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमे सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा उनके बीच पुरस्कार वितरण किया गया।साथ ही सभी को पेंसिल,पेन,चॉकलेट और नाश्ते का भी वितरण किया गया।