FeaturedJamshedpur

अभय सिंह माफी मांगें नहीं तो दर्ज कराएंगे मुकदमा::बाबर खान


जमशेदपुर झामुमो के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के द्वारा दुर्गा पूजा में भोग वितरण पर कोविड-19 का पालन नहीं करने पर काशीडी दुर्गा पूजा के आयोजकों पर सख्ती दिखाई तो अभय सिंह ने अपना आपा खोया और मुस्लिम विरोधी मानसिकता को दर्शाते हुए उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को कहा के मस्जिद में (Encroachment) इंक्रोचमेंट हो रहा है आप को नहीं दिख रहा है पूर्वी सिंहभूम उपायुक को इस पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए बाबर खान ने दावे के साथ कहा यदि एक मस्जिद भी इनकरेजमेंट पर है तो अभय सिंह साबित करें 72 घांट में नहीं तो मुकदमा दर्ज करेंगें बाबर खान कहा यह शर्म की बात है कि भोग वितरण पर भी मंदिर मस्जिद का मामला उठाकर भाजपा ने अपना चेहरा स्पष्ट कर दिया है कि वह मस्जिद को नहीं देखना चाहती और सब से बड़ा दुख हुआ कि उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री सूरज कुमार ने यह सारी बातें सुनकर भी उन्हें नहीं रोका कि आप मस्जिद के नाम को लेकर के शहर के माहौल को तनावपूर्ण बना रहे हैं और अभय सिंह ने वह सारी बात कह दी जो माननीय उपायुक्त महोदय के सामने नहीं करनी चाहिए अपनी दबंगई दिखाकर झारखंड सरकार को लालकरने का काम किया है और धर्म के नाम पर राजनीति कर ली जो निंदनीय है

Related Articles

Back to top button