FeaturedJamshedpur

अभय सिंह को नागरिक सुविधा मंच के ओर से जुड़ने का आग्रह।

आज नागरिक सुविधा मंच के तत्वधान में एक प्रतिनिधिमंडल मेरे कार्यालय में आकर मुझे अपने मंच से जोड़ने का आग्रह किया और उन्होंने मुख्य संरक्षक के रूप में संगठन को मार्गदर्शन मिले इसको लेकर आग्रह किया
मैंने इस दायित्व को समाज हित में सहर्ष स्वीकार किया हूं और मुझे गर्व है कि मुझे नागरिक सुविधा मंच जो निस्वार्थ होकर के झारखंड के लिए काम करें उसके लिए हमने स्वीकृति दिया हूं

मैंने कहा नागरिक सुविधा मंच एक गैर राजनीतिक दल के रूप में काम करें और जमशेदपुर के हर वर्गों बुद्धिजीवी , अधिवक्ता, ट्रांसपोर्टरों ,बस्ती बस्ती में जाकर गणमान्य लोगों को जोड़ने का काम करें निश्चित रूप से यह एक गैर राजनीतिक दल बने

जिसमें सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं , सामाजिक दल के कार्यकर्ताओं से भी आग्रह करें कि आप एक मंच का गठन करें जो जमशेदपुर के नागरिक सुविधा को लेकर संघर्ष , आंदोलन , सामाजिक गोष्टी, सामाजिकता जागरूकता या अन्य चीजों में अपनी भूमिका अदा करें समय-समय पर यह संगठन राज्य हित, देश सहित भारत माता के प्रति समर्पित आधारित एक आवाज बने और जिस प्रकार जमशेदपुर के अंदर आज चारों तरफ भयावह स्थिति है उस पर भी निर्भीक होकर नागरिक सुविधा मंच को जमशेदपुर के आवाज बनने की आवश्यकता है

हर नेताओं समाजिक कार्यकर्ताओं के दरवाजे जा जा कर के आप सभी लोग संपर्क स्थापित कर उनको नागरिक सुविधा मंच के माध्यम से जुड़े नागरिक सुविधा मंच के बैनर तले जिस प्रकार आप लोगों ने आवाज उठाई है मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर के काम करूंगा

टाटा स्टील के अच्छे कार्यों का हम सभी लोग समर्थन करेंगे और गलत कार्यों का विरोध होगा
यहां किसी कंपनी या किसी व्यक्ति से विद्वेष भावना से हम नहीं काम करेंगे बल्कि राज्य हित, देश हित ,समाज हित में जो उचित लगे उसी पर नागरिक सुविधा मंच का कार्यक्रम बनेगा

जुबली पार्क के मुद्दे में आज दलित राजनीति से ऊपर जिन लोगों ने भी आवाज उठाई है देर – सवेर ही हम उनका आगमन का स्वागत करते हैं और सब मिलजुल कर जमशेदपुर के लोग जब तक जुबली पार्क ना खुले तब तक यह आंदोलन क्रम जारी रहे ऐसा मेरा आग्रह है

मैं अखबार के माध्यम से भी जमशेदपुर के नागरिकों को कहना चाहता हूं नागरिक सुविधा मंच आप सबों के सुविधा के लिए बना है आप जहां भी आपको उचित लगे या सुविधा दिलाने के लिए आपके साथ कंधे से कंधे से कंधा मिलाने की काम करेगा और गलत कार्यों का विरोध करेगा

Related Articles

Back to top button