FeaturedJamshedpurJharkhand

अब गरीब परिवार के बच्चे भी इंग्लिश बोलेंगे : मनोज मिश्रा

जमशेदपुर। आगामी 9 मार्च से गरीब बच्चों के लिए स्पोकन इंग्लिश क्लास की शुरुआत की जाएगी। अब गरीब परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी बोलेंगे। उक्त बातें रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने भुइयाडीह मे रोटी बैंक द्वारा संचालित कार्यक्रम कहानी सुनो मे बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भुइयाडीह एवं आसपास के क्षेत्र के के बच्चे अब निःशुल्क इंग्लिश स्पोकन क्लास का लाभ ले पाएंगे, तथा फर्राटेदार अंग्रेजी बोल पाएंगे। उन्होंने बताया कि क्लास 7 से ऊपर के बच्चों के लिए यह कोर्स आरम्भ किया जा रहा है, जिसके लिए एडमिशन आरम्भ हो चूका है। छायानगर स्थित रोटी बैंक के कार्यालय मे दोपहर दो से पांच बजे तक नामांकन लिया जा सकता है। रविवार को शाम 4 बजे से सुभश्री दत्ता के देखरेख मे क्लास आरम्भ किया जायेगा। मनोज मिश्रा ने बताया कि आने वाले समय मे जल्द ही कम्प्यूटर क्लास भी आरम्भ किये जायेंगे। कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के साथ कहानी सुनो कार्यक्रम की प्रभारी सुभश्री दत्ता, रीना दास, प्रीति कुमारी, सोमवारी, अंजू, अनीसा साव , राधिका साव लक्ष्मी सुनानी,अर्जुन, सहित काफ़ी संख्या मे बच्चे एवं उनके अभिभावक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button