अपने हिस्से का मकान कि समझौता के लिए पहुंची महिला के साथ उसके भाई ने किया दुर्व्यवहार
समझौता करने आए जमशेदपुर के अधिवक्ता किशोर कुमार के साथ जयंत रॉय ने किया दुर्व्यवहार एवं दी जान से मारने की धमकी
चाईबासा। भाई-बहन के मकान के हिस्से में अपना हिस्सा लेने पहुंची एक महिला को उसके भाई द्वारा दिया जा रहा बार-बार धमकी कि वह मकान का हिस्सा नहीं देगा। आपको बता दें कि चुमकी चटर्जी नामक महिला के हिस्से में दो मकान में उसका भाई जयंत राय जबरदस्ती दखल करना चाहता है। एक महिला ने बताया कि इस मकान का हिस्सा उसके चारों भाई बहन में उसके पिताजी द्वारा किया गया था। चुमकी चटर्जी द्वारा बार-बार समझाने का प्रयास करने के बावजूद उसके भाई द्वारा धमकी दी जा रही है कि वह मकान उसको नहीं देगा। मामला इतना गंभीर हो गया कि दोनों भाई बहन अपने मकान के हिस्से के लिए आपस में भिड़ गए। इस बीच समझौता के लिए आए जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर कुमार के साथ उक्त महिला का भाई जयंत राय और सुशांत राय द्वारा दुर्व्यवहार करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर कुमार के साथ हाथापाई करने की कोशिश भी की गई। मामला इतना बढ़ गया कि वहां पर आए रास्ते के लोग बीच-बचाव में जयंत द्वारा उसके साथ भी हाथापाई एवं दुर्व्यवहार किया गया और धमकी भी दिया कि यहां से चले जाओ। सुशांत राय और जयंत रॉय अपनी बहन चुमकी के मकान को जबरदस्ती दखल करना चाहता है। उक्त महिला द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि उसके हिस्से की दो मकान उसको मिल जाए। आपको बता दें कि वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर कुमार ने बताया कि जयंत राय द्वारा किए गए दुर्व्यवहार एवं जान से मारने की धमकी को लेकर वह सदर थाना में लिखित शिकायत कर दिए है। साथ ही जमशेदपुर बार एसोसिएशन, झारखंड बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को इस घटना को लेकर लिखित शिकायत करेंगे। आगे सुने उन्हें से क्या-क्या घटना हुई एवं क्योंकि चटर्जी ने क्या कहा आइए पूरी जानकारी फेसबुक के पेज News Dhamaka पर देखे।