FeaturedUttar pradesh

अपना दल (एस) के उम्मीदवार पूर्व शिक्षा मंत्री राकेशधर त्रिपाठी पर मनी लांड्रिंग का मुक़दमा दर्ज़

प्रयागराज । यूपी की बसपा सरकार में 2007-2012 तक उच्च शिक्षा मंत्री रहे राकेशधर त्रिपाठी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है।
राकेश धर त्रिपाठी यूपी विधानसभा चुनाव में अपना दल (एस) के टिकट पर प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार के बीच यह मुकदमा उनके लिए एक झटके की तरह हो सकता है।
वर्ष 2013 में मुट्ठीगंज थाने में विजिलेंस इंस्पेक्टर राम सुभग राम ने दर्ज कराया था आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा।
अब ईडी ने पुलिस की एफ्आईआर को आधार बनाकर केस लिखा है।विजिलेंस की दो करोड़ 17 लाख से ज्यादा की संपत्ति आय से अधिक पाई गई है। जांच में सामने आया था कि 2007 से 2011 के दौरान जुटाई गई थी संपत्ति। अब इस मामले में ईडी अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button