FeaturedJamshedpurJharkhand

अगले तीन वर्ष में भारत में 200 आउटलेट खोलने का लक्ष्य : पवन मस्कारा

जमशेदपुर: सबसे तेजी से बढ़ते फैशन और जीवनशैली ब्रांड ‘इलिका’ ने गुरुवार को झारखंड के जमशेदपुर में अपना पहला रिटेल स्टोर खोला। इलिका की मूल कंपनी, ‘मस्कारा फैशन एंड लाइफस्टाइल’ दिल्ली स्थित एक फर्म है जिसे वर्ष 2015 में स्थापित किया गया था जिसे परिधान उद्योग में चालीस से अधिक वर्षों का अनुभव है।रिटेल स्टोर का शुभारंभ आर पी मस्कारा और बी पी मस्कारा ने फीता काटकर किया। मौके ‘इलिका’ के प्रबंध निदेशक पवन मस्कारा और पार्टनर सुनील मस्कारा मौजूद थे। प्रबंध निदेशक पवन मस्कारा मीडिया को सम्बोधित करते हुए अपने ब्रांड के बारे में विस्तारपूर्वक बताया कि यह नए कलेक्शंस, प्रमोशनल ऑफर्स के मामले में अन्य कपड़ों के ब्रांड से कैसे अलग है। श्री पवन ने कहा कि गारमेंट उद्योग हमेशा सबसे तेजी से बढ़ता हुआ उद्योग रहा है। जैसे – जैसे लोग फैशन के प्रति जागरूक होते गए हैं, वैसे हीं स्टाइलिश कपड़ों की आवश्यकता बढ़ती गई है। जिस कारण कुशल मैनपावर पर भी दबाव बढ़ा है। इस प्रकार, यह उद्योग पूरा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इस मांग को पूरा करने के लिए और हमारा ब्रांड इलिका भविष्य में इसा नेतृत्व करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम अभी भारत के विभिन्न राज्यों में काम कर रहे हैं जैसे असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और ओडिशा और हमारा ब्रांड इलिका पुरे भारत में फ्रेंचाइजी के आधार पर संचालित होता है। इलिका को सबसे तेजी से बढ़ते कपड़ों के ब्रांड के रूप में देखा जाता है जिसकी विनिर्माण इकाइयां दिल्ली और गुजरात में है। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य अगले तीन वर्ष में भारत में दो सौ आउटलेट खोलना है। कंपनी पुरे भारत में फ्रेंचाइजी भागीदारों कि तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button