FeaturedJamshedpurJharkhand

अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राँची में सम्पन्न

राँची । नामकुम स्थित समृद्धि पार्क में अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के प्रवर समिति एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी का संयुक्त बैठक प्रवर समिति के सम्मानित सदस्य आचार्य डाॅ० हरेराम त्रिपाठी ‘चेतन’ की अध्यक्षता एवं महामंत्री प्रो० डाॅ० जयकान्त सिंह ‘ जय ‘ के संचालन में सम्पन्न हुआ । जिसमें सम्मेलन के अगले अधिवेशन हेतु बिहार तथा झारखंड की ओर से दो मौखिक आमंत्रण मिले। जिस पर १५ फरवरी के बाद निर्णय लिया जाएगा । इस अवसर पर आचार्य चेतन की पुस्तक ‘ कस्तुरी गंध ‘ कनक किशोर की पत्रिका ‘ जोहार भोजपुरी माटी : किसान अंक ‘ एवं भोजपुरी सम्मेलन पत्रिका के नये दो अंको का लोकार्पण किया गया । मौके पर छत्तीसगढ़, झारखंड एवं बिहार के कई भोजपुरी प्रेमियों ने सम्मेलन के विशिष्ट आजीवन सदस्य, आजीवन सदस्य, वार्षिक सदस्य तथा पत्रिका के आजीवन एवं वार्षिक सदस्य बने। सम्मेलन पत्रिका के रामेश्वर सिंह काश्यप तथा डाॅ० जितराम पाठक विशेषांक के अलावा पहले से सम्मेलन पत्रिका में अब तक छपे आलोचनात्मक एवं शोधपरक आलेखो का संकलन अंक निकालने पर विचार किया गया । इसके अलावा भोजपुरी शिक्षा, अकादमी की वर्तमान व्यवस्था , पटना में भोजपुरी भवन आदि से सम्बधित कई प्रस्ताव पारित किये गये । बैठक में डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’ की मंगलाचरण, कनक किशोर के स्वागत भाषण एवं अंकुश्री के धन्यवाद ज्ञापन के बीच डॉ. महामाया प्रसाद विनोद ( कार्यकारी अध्यक्ष ), डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ( सदस्य, प्रवर समिति ), डाॅ० अजय ओझा ( उपाध्यक्ष ), जितेन्द्र कुमार ( कोषाध्यक्ष ), दिलीप कुमार (कार्यालय मंत्री ), उदय नारायण सिंह ( कला संस्कृति ), शिवानुग्रह नारायण सिंह ( मीडिया ), माधवी उपाध्याय, अरविन्द श्रीवास्तव , विनोद कुमार सिन्हा आदि के उद्बोधन – सम्बोधन से बैठक में कई विचारणीय प्रस्ताव पारित हो सका ।

Related Articles

Back to top button