अखिल भारतीय प्रधान संघ अध्यक्ष ने ली ग्राम प्रधानो की आकस्मिक बैठक
नेहा तिवारी
प्रयागराज; ब्लाक कोराव क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़रिया निवासी एंव ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष रामानुज यादव ने ब्लाक परिसर कोराव में प्रधानो की एक बैठक बुलाई।
जिसमे भारी संख्या में ग्राम प्रधानो ने पहुंचकर बैठक में भाग लिया ।विकासखंड के 50 से अधिक ग्राम प्रधानो ने एकत्रित होकर एक मींटिग का आयोजन किया गया। जिसमे प्रधान संघ ने अपने 14 सूत्रीय मांगो को लेकर लखनउ इको गार्डन में धरना प्रदर्शन करेगे। जिसमे प्रधानो का मानदेय सचिव से ₹1लाख से अधिक हो तथा कोटे पर प्रधानों की पूर्व की तरह सत्यापन का अधिकार हो पंचायत सहायक को सरकार अलग से वेतन दे। जिससे गांव के विकास का पैसा पंचायत सहायक तथा सार्वजनिक शौचालय के सफाई कर्मी को गांव के विकास का पैसा प्रधान को न देना पड़े आदि मागो को लेकर लखनऊ जा कर घेरने का काम करेंगे। और प्रधान संघ ने अपनी ताकत को दिखाने का आवान्ह किया इस मौके पर प्रधान संघ उपाध्यक्ष वेद प्रकाश संरक्षक मुरलीलाल मंत्री, ओम प्रकाश प्रधान, देवराज व महेन्द्र सहित आदि प्रधान मौजूद रहे।