अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने सबर जनजाति ओर देवनगर कस्तूरबा कुष्ठ आश्रम में सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच बांटे दीवाली सामग्री
जमशेदपुर;रविवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला पूर्वी सिंहभूम समिति द्वारा सुबह 11 बजे जिला अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह जी के नेतृत्व में वे प्रान्त अध्यक्ष श्री पिंटू चकिया जी के मार्गदर्शन में खुशियों ओर दीपोत्सव का त्योहार दीपावली के सुअवसर पर जादूगोड़ा के सुदूर भाटिन पंचायत के सबर गाँव जहाँ पहाड़ पर कम संसाधनों में भी सबर जनजाति के लगभग सौ लोग निवास करते है वहाँ सभी जरूरतमंद बच्चे, महिला व बुजुर्गों के बीच दीपावली मनाने हेतु दिया ,तेल ,बाती,मिठाई ओर पटाखों के रूप में खुशियां बाटने का कार्य किया गया सामग्री ग्रहण करके वहाँ के निवासी बहुत ही खुश हुए इस अवसर पर प्रान्त के विधि प्रमुख अधिवक्ता रविप्रकाश सिंह जी,भाटिन पंचायत के मुख्य सिराम सोरेन जी,चंचल जिला समिति के सचिव अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह जी,चंचल लकड़ा जी,महेंद्र जी गौरव जी सहित अन्य उपस्थित रहे
तत्पश्चात दोपहर 2 बजे के लगभग साकची स्थित कस्तूरबा कुष्ठ आश्रम देवनगर में भी जरूरतमंदों के बीच दीवाली सामग्री वितरण करने का कार्य किया गया जिसके वह
उस आश्रम के सभी घरों में दिया,तेल,बाती,मिठाई पैकेट व बच्चों के लिए पटाखों का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में प्रान्त विधि प्रमुख अधिवक्ता रविप्रकाश सिंह,जिला के रोजगार सृजन प्रमुख चंचल लकड़ा जी व प्रचार प्रसार प्रमुख अंकेश भुइँया जी, आश्रम के मुखिया दीपक माकुर जी,दीनबंधु डॉडियाल जी, सुजॉय रावत जी,शिवम ओझा जी,अभिषेक श्यामल जी व अन्य उपस्थित रहे