FeaturedJamshedpurJharkhand

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इंटक का मामला सुलझाया, डॉ जी संजीवा रेड्डी के इंटक को माना आधिकारिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने दी हरी झंडी

इंटक परिवार के 3.3 करोड़ सदस्यों के लिए खुशी का दिन - शैलेश पांडेय

जमशेदपुर । इंटक का लंबित विवाद पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने विराम लगाते हुए डॉ जी संजीवा रेड्डी के इंटक को ही असली एवं आधिकारिक इंटक माना है, विगत दिनों में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खडगे एवं दिग्विजय सिंह को इंटक के मामले सुलझाने एवं रिपोर्ट सौपने की जिम्मेदारी दी थी, रिपोर्ट जांचने एवं सदसयता परिक्षण करने के बाद आज संजीवा रेड्डी के नेतृत्व वाली इंटक को कांग्रेस ने असली एवं आधिकारिक इंटक माना है साथ ही चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को सारे केस वापस लेने को कहा है, एवं संजीवा रेड्डी से इंटक का चुनाव शीघ्र करवाने की बात भी कहीं है.

यूथ इंटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश इंटक सचिव शैलेश पांडेय ने एआईसीसी के फैसले पर प्रशन्नता जाहिर करते हुए इसे इंटक के तमाम नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं इंटक से जुड़े 3.3 करोड़ सदस्यों की जीत बताई हैं.

एआईसीसी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे द्वारा इंटक के गतिविधियों पर नजर रखने एवं उन्हें हर गतिविधियों से सूचित करने के लिए पांच सदस्यों की कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन किया है जिसमें

1. तारिक अनवर – कन्वेनर
2. हरिश रावत – पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड, सदस्य
3. के. मुरलीधरन, सांसद, सदस्य
4. राजमनी पटेल, सांसद, सदस्य
5. डॉ उदित राज, अध्यक्ष केकेसी, सदस्य

Related Articles

Back to top button