FeaturedJamshedpurJharkhand

अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के सरायकेला-खरसावाँ जिला इकाई का पुनर्गठन

आदित्यपुर । अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक के सरायकेला-खरसावाँ जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया है. इसे लेकर चाण्डिल डैम परिसर स्थित “दादा-दादी पार्क” में संघ की बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक दत्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष के कुशल देख-रेख एवं प्रदेश संगठन मंत्री अनिल कुमार प्रसाद तथा प्रेश प्रवक्ता संजय कुमार प्रदेश के पारदर्शी पर्यवेक्षण में संगठन का पुनर्गठन किया गया. इससे पहले दिवंगत श्री सिंह प्यार के पूर्व जिलादयक्ष को श्रद्धा सुमन अर्पण कर बैठक शुभारंभ की गई. तत्पश्चात प्रदेश कमेटी के द्वारा प्रतिनियोजित श्रद्धेय पर्यवेक्षकद्वय के पर्यवेक्षण में सभा में उपस्थित जिलांतर्गत सभी अंचलों के संथीय पदाधिकारियों, जिला कमेटी के निवर्तमान पदाधिकारियों, संस्थापक सदस्यों तथा सलाहकार मण्डली के साथ आम सहमति हेतु रायशुमारी तथा विचार-विमर्श की गई. रायशुमारी तथा गंभीर विचार-विमर्श के पश्चात व्यापक संगठन हित मे जिला कमेटी के पुनर्गठन हेतु आम सहमति बनी. आम सहमति सर्वसम्मति से पुनर्गठित सरायकेला-खरसावाँ जिला कमेटी निम्न प्रकार है :-
अध्यक्ष महासचिव-सुदामा मांझी बसराज हाँसदा
संगठन सचिव, प्रेस प्रतिनिधि/धिवक्ता गंगा सागर मण्डल, मनोज कुमार सिंह, देवेन्द्र नाथ साहू, उपाध्यक्ष संयुक्त सचिव, संजय कुमार साहू चितरंजन महतो, संयुक्त सचिव, किशोर यादव, सोमेन दास, विनोद कुमार, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, उपकोषाध्यक्ष कार्यालय सचिव रवीन्द्र कुमार मछुआ, दिनेश कुमार दास, जिला कार्यकारिणी कमलेश यादव (कुक्रू), उपाध्यक्ष कनक कुसुमदां (चाहिल), जिला कार्यकारिणी भजो हरि महतो (ईचागद) प्रधान सोथ (खरायाँ), कोषाध्य विनाद कुमार, कार्यालय सचिव दिनेश कुमार दास, कुमार मछुआ, कमलेश यादव कुकरु, कनक कुसुमदां (चाडिल), बलिया सोरेन (राजनगर), दुर्गाचरण महतो (गम्हरिया), सुबीर कुमार महतो, अनूप कुमार सत्ता (सरायकेला), चन्द्रमोहन चौघरी,सलाहकार परिषद तरणी प्रसाद साहू बुद्धेश्वर साहू, अजीत कुंभकार नेहरू महतो, अनिल कुमार, संजय कुमार. कार्यक्रम का संचालन रमन रंजन महतो, अंचल अध्यक्ष ,चांडिल के द्वारा किया गया.

Related Articles

Back to top button