FeaturedJamshedpurJharkhand

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला

जमशेदपुर । अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का प्रतिनिधिमंडल श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में आज माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी से मिलकर राज्य सरकार के कर्मियों/शिक्षकों हेतु पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने, संघ की 4 सूत्री मांग – MACP को लागू करना, छठे वेतनमान की विसंगति को दूर करना (उत्क्रमित वेतनमान) ,अंतर जिला स्थानांतरण की कठिनाइयों को समाप्त करना एवं अत्यधिक लिपिकीय एवं गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने पर माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय वार्ता आयोजित कराने हेतु पहल करने पर ज्ञापन देकर वार्ता किया।
माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में शिक्षक संघ को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों शिक्षकों को दस लाख की पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा तथा गंभीर स्थिति में राज्य कर्मियों को एयर एंबुलेंस की सुविधा का प्रावधान पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा में करते हुए इस वर्ष राज्य कर्मियों को इसका तोहफा दिया जाएगा। साथ ही संघ के 4 सूत्री मांगों पर माननीय मुख्यमंत्री जी से उच्च स्तरीय वार्ता कराने हेतु शीघ्र पहल कर वार्ता आयोजित कराई जाएगी।

संघ प्रतिनिधि मंडल में वरीय शिक्षक नेता श्री सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष श्री शिवशंकर पोलाई, जिला महासचिव श्री सरोज कुमार लेंका, संजय कुमार, सनत कुमार भौमिक, ओमप्रकाश सिंह, माधिया सोरेन, अनिल प्रसाद, कमलेश्वर कुमार, संजीव नामता, सुब्रतो कुमार मल्लिक, देवाशीष सोरेन, रंजीत घोष, अजंबर सिंह सरदार, भूरका बयार बेसरा, गोपीनाथ हांसदा, आशुतोष कुमार आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button