अंसार खान ने मानगो में स्ट्रीट लाइट मरम्मत करवाया
जमशेदपुर;झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मानगो के कई क्षेत्रों में लाइटों को ठीक कराया गया। शांता नगर रोड नंबर (15) जवाहर नगर रोड नंबर (12) सबीना मस्जिद रोड, और क्रॉस रोड नंबर (4) बागान शाही रोड नंबर 7 क्रॉस रोड नंबर(11)मुर्दा मैदान क्षेत्र, आजाद नगर रोड नंबर (1)जाकिर नगर रोड नंबर (3) ईस्ट सिबतन मस्जिद। इन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट का काम किया गया।अंसार खान ने कहा मानगो के कई क्षेत्रों में अभी स्ट्रीट लाइटें खराब है।आज के कार्य करने के लिए मानगो नोटिफाइड के सिटी मैनेजर निशांत ने मिस्त्री रिंकू, ऑटो ड्राइवर जितेंद्र, को भेजा गया।आज के इस कार्य करने के लिए अंसार खान का सहयोग मोहम्मद आकिब खान, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद शेर अली,जुम्मन खान,मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद अमन, मोहम्मद अब्दुल फरीद, और बस्ती वासियों ने किया।