अंतर्राष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन की ओर से साक्षी में होली मिलन समारोह का सफल आयोजन
शहर की वीरांगनाओं ने खूब की मस्ती और लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाया
जमशेदपुर। अंतरराष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन की ओर से होली का आयोजन साकची स्थित एक होटल केनलाईट में किया गया। आयोजन की अध्यक्षता मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री भारती सिंह ने की, विशिष्ट अतिथि रेणु सिंह थी।जबकि संचालन रिद्धि सिंह ने किया। होली मिलन समारोह में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वीरांगनाए शामिल हुई जिसमें कि सभी वीरांगनाओं ने मिलकर होली का आनंद उठाया। इस आयोजन में सभी वीरांगनाओं ने होली के गानों पर डांस किया और होली का गाना गाकर आनंद उठाया।
इसके साथ ही सवाल जवाब का प्रतियोगिता हुआ और सभी ने इसमें सवालों का जवाब दिया। मौके पर एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन का वीरांगनाओं ने आनंद उठाया। इससे पहले अभी वीरांगनाओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
होली मिलन समारोह को सफल बनाने में सीमा सिंह, नीलम सिंह, प्रीति सिंह, अर्चना सिंह, विभा सिंह, रूबी सिंह, अंजली सिंह, चित्रलेखा सिंह, मिनी सिंह, प्रतिमा सिंह, मनु सिंह, गुड़िया सिंह, खुशबू सिंह, मालती सिंह, सुनीता सिंह, काकोली विनीता सिंह, पिंकी, प्रीति सिंह, बबली सिंह, धृति सिंह, सुनीता सिंह, नीलम सिंह, माला सिंह, बिंदु सिंह, आशा सिंह सविता सिंह सभी सभी वीरांगनाओं योगदान दिया।