FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो में फिर घंटों जाम, फंसा रहा एंबुलेंस व लोग परेशान

जमशेदपुर। मानगो-डिमना रोड में मंगलवार को फिर एक बार जाम लगने से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। जाम लगने से बाइक के साथ एम्बुलेंस को भी घंटों फंसे रहना पड़ा।
स्वास्थ्य मंत्री मानगो को ग्रेटर मानगो बाद में बनाइएगा, पहले सड़क जाम से तो निजात दिलाइए। मानगो गोलचककर में बैरिकेडिंग से किसको फायदा? किसी को कुछ फायदा नहीं है मानगो गोलचक्कर पर जाम लगता ही है। लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार को सुबह 10 बजे से करीब दो घंटे तक जाम के झाम में लोग फंसे रहे। थोड़ी सी दूरी तय करने में काफी समय लगने से लोगों को खूब जलालत झेलनी पड़ी। जाम को लेकर प्रशासन की उदासीनता से उनमें असंतोष दिखा। मानगो गोलचक्कर से होकर साकची जाने तक सड़क की पटरियां पूरी तरह से अतिक्रमण की शिकार होने से भारी वाहनों के गुजरने पर जाम की समस्या पैदा हो जाती है। लंबा जाम होने की जानकारी मिलने पर घंटों बाद पुलिस के दो जवान मौके पर पहुंचकर जाम को हटाकर वाहनों को आगे पीछे बढ़ाकर जाम को समाप्त कराए। जाम की समस्या को लेकर लोगों का कहना है इस तरह की समस्या से स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से अपनी दूरी बनाए रहते हैं जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker