FeaturedJamshedpurJharkhand
Wonder women society के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन संस्था के संस्थापक गुड्डी सिंह के निवास स्थान पर मीरा सिंह की अध्यक्षता संपन्न
Wonder women society के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन संस्था के संस्थापक गुड्डी सिंह के निवास स्थान पर मीरा सिंह की अध्यक्षता में किया गया
जिसमे फन गेम्स मॉडलिंग, मेंहदी, गायकी, डांसिंग का प्रतियोगिता रखी गई। समिति की सभी सदस्यों ने घरेलू महिलाओ की तरह कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु सहभागिता निभाई साथ ही कार्यक्रम का शुभारम्भ केक कटिंग से हुआ
समिति के सभी सदस्य ने खूब मस्ती किया जिसमें बच्चों ने भी खेल और गायकी और नृत्य में भाग लिया
खानपान के साथ कार्यक्रम में विजेता के तौर पर गुडी सिंह को सावन क्वीन मीरा सिंह और कोमल जी को आपसी विचार से चुनाव किया गया