FeaturedJamshedpurJharkhand

नववर्ष यात्रा का नेतृत्व करेंगी मातृशक्ति,हिन्दू उत्सव समिति के महिला सम्मेलन मे लिया गया निर्णय.बड़ी संख्या में जुटीं महिलाएं

जमशेदपुर; रविवार को हिन्दू उत्सव समिति ने आगामी 29 मार्च को एम.जी.एम मैदान डिमना से निकलने वाले नववर्ष यात्रा को लेकर एक महिला सम्मेलन डिमना चौक स्थित सहारा बिल्डिंग में सम्पन्न हुआ जिसमें पूरे शहर से बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं । कार्यक्रम की अगुवाई रूप से डॉ कविता परमार, शिक्षिका मंजू सिंह ,प्रीति सिन्हा,अरविंदर कौर,शशि आचार्य,ममता ठाकुर,प्रतिभा सिंह,उषा देवी,अमृता मिश्र,भारती जी,रेणु शर्मा,रीता शर्मा ने सामूहिक रूप से किया ,सर्वप्रथम मंचासीन समस्थ मातृशक्ति ने प्रभु श्रीराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की तत्पश्चात समस्त महिलाओं को भगवा अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया उसके बाद हिन्दू उत्सव समिति के संरक्षक श्री उपेंद्र कुमार सिंग ने यह घोषणा किया कि इस वर्ष यात्रा की अगुवाइ महिलायें करेंगी इसके बाद कार्यक्रम सुचारु रूप से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम में मंचासीन
बागबेड़ा की जिला पार्षद डॉ. कविता परमार जी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू उत्सव समिति 2017 से ही नववर्ष यात्रा का आयोजन करती आ रही है जिसका ध्येय सिर्फ और सिर्फ हिन्दू एकता का रहता है ये हम महिलाओं के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हिन्दू उत्सव समिति ने इस यात्रा का नेतृत्व हम महिलाओं को सौपा है
हम सभी महिलाएं समिति को पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि 29 मार्च को एम.जीए.एम. मैदान डिमना में हजारों की संख्या में महिला शक्ति उपस्थित रहेगी एक एक करके समस्त महिलाओं ने कैसे यात्रा को सफल बनायें इस पर अपने विचार रखे ,कार्यक्रम का संचालन मंजू सिंह जी ने किया प्रीति सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि हजारों महिलाएं यात्रा में सनातन संस्कृति के अनुसार पारंपरिक परिधान में पहुंचेंगी ओर यात्रा की अगुवाई करेंगी
कार्यक्रम में विषय प्रवेश हिंदू उत्सव समिति वे अध्यक्ष रविप्रकाश ने करते हुए कहा कि यह हिन्दू उत्सव समिति का उद्देध यही है कि सभी हिंदुओ का जाती ,क्षेत्र,प्रान्त भाषा भेद मिटाकर सभी हिंदुओ को सनातन धर्म के नाम पर एकजुट करें
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशीला देवी,चंदा देवी,प्रतिभदेवी,सुनीता देवी ,लक्ष्मी देवी,,सीमा देवी,रेणु देवी,पूजा देवी,राखी गोराई,मुन्नी देवी,नीरा माणिक,संयोगा देवी,तनुश्री सिंह,पूर्णिमा देवी,विजया दिवारी,किरण कर्मकार,संध्या सिंह,कुसुम चटर्जी ,रीना दास,अन्नू सिंह,उमरावती देवी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं

Related Articles

Back to top button