FeaturedJamshedpur
मायुमं ऊर्जा शाखा की महिलाओं ने हॉस्पिटल कर्मचारियों को बांधी राखी
Women of Mayumn Energy Branch tied rakhi to hospital staff
जमशेदपुर। गुरूवार को मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर ऊर्जा शाखा द्वारा रक्षाबंधन सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस क्रम में बिष्टुपुर स्टील सिटी नर्सिंग होम में कार्यरत डॉक्टर्स एवम हॉस्पिटल के अन्य कर्मचारी (नर्स एवम वार्ड बॉय) को राखी बांधीं गई और उनके बीच मिठाई बांटी गई। कार्यक्रम आस्था अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संचालन शाखा उपाध्यक्ष श्रेया सोंथालिया ने किया। सभी डॉक्टर्स ने शाखा के इस कार्य की प्रशंसा की और सखियों को वचन भी दिया की आगे भी वे इसी निष्ठा से अपना कार्य हम सभी के लिए करते रहेंगे। इसे सफल बनाने में शाखा की सचिव रिया चेतानी, नेहा चौधरी, शालू अग्रवाल, प्रीती अग्रवाल, आशना अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल आदि का योगदान रहा।